केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान Central Hindi Training Institute राजभाषा विभाग - गृह मंत्रालय Department of Official Language - MHA
मिशन
केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान/हिंदी शिक्षण योजना का मिशन है कि वर्ष 2025 तक केंद्र सरकार एवं भारत सरकार के नियंत्रणाधीन उपक्रमों, निकायों, निगमों एवं बैंकों के सभी हिंदीतर भाषी अधिकारियों/कर्मचारियों को हिंदी भाषा का कार्यसाधक ज्ञान प्रदान किया जा सके।
साथ ही अवर श्रेणी लिपिकों/टंककों, डाक सहायकों, कार्यालय सहायकों, दूर संचार सहायकों, कर सहायकों, कंप्यूटर ऑपरेटरों तथा डाटा एंट्री ऑपरेटरों को हिंदी टंकण (मैनुअल)/ हिंदी शब्द संसाधन (कंप्यूटर) और सभी ग्रेड के आशुलिपिकों को हिंदी आशुलिपि का प्रशिक्षण देना, जिससे वे राजभाषा हिंदी में कार्य करने में दक्षता हासिल कर सकें।