केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान
Central Hindi Training Institute
राजभाषा विभाग - गृह मंत्रालय
Department of Official Language - MHA
Administration
केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान/ हिंदी शिक्षण योजना में कार्यरत अधिकारियों के स्थानांतरण हेतु कंप्यूटरीकृत स्थानांतरण प्रणाली लागू करने के लिए निर्धारित नीतियों के संबंध में।
केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान/हिंदी शिक्षण योजना में कार्यरत निम्नलिखित सहायक निदेशक (हिंदी टंकण एवं हिंदी आशुलिपि) को स्थायी किए जाने संबंधी कार्यालय आदेश।
केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान एवं हिंदी शिक्षण योजना के देशक भर में स्थित सभी कार्यालयों में मिशन कर्मयोगी के दिशानिर्देशानुसार क्षमता विकास योजना (Capacity Building Plan-CBP) को लागू करने के लिए श्री धर्मेन्द्र कुमार, सहायक निदेशक (हिंदी टंकण एवं हिंदी आशुलिपि) को नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के संबंध में।
केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान, नवी मुंबई में महिलाओं के यौन उत्पीड़न निवारण संबधी समिति का पुर्नगठन।
कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीडन संबंधी शिकायत समिति का पुनर्गठन।
केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान/हिंदी शिक्षण योजना में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के नोडल अधिकारी को अनुमोदित करने संंबंधी।
मिशन कर्मयोगी के दिशानिर्देशानुसार क्षमता विकास योजना (Capacity Building Plan-CBP) तैयार करने के लिए जारी दिशानिर्देश (Advisory) परिचालित करने के संबंध में।
मिशन कर्मयोगी के दिशानिर्देशानुसार क्षमता विकास योजना (Capacity Building Plan-CBP) तैयार करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के संबंध में।
केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षक्षण संस्थान/हिंदी शिक्षण योजना में कार्यरत संयुक्त निदेशक (भाषा)/संयुक्त निदेशक (हिंदी टंकण एवं हिंदी आशुलिपि), उप निदेशक (हिंदी शिक्षण योजना)/उप निदेशक (हिंदी टंकण एवं हिंदी आशुलिपि), सहायक निदेशक (भाषा)/हिंदी प्राध्यापक तथा सहायक निदेशक (हिंदी टंकण एवं हिंदी आशुलिपि) के स्थानांतरण हेतु कंप्यूटरीकृत स्थानांतरण प्रणाली लागू करने के लिए निर्धारित नीतियों के संबंध में।
कार्यालय स्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न संबंधी शिकायत समिति का पुनर्गठन।
डॉ. जनेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक निदेशक (भाषा) को हिंदी शिक्षण योजना (पूर्व) कार्यालय का कार्यालयाध्यक्ष नियुक्त किए जाने संबंधी कार्यालय आदेश।
उपनिदेशक (परीक्षा) का कार्यालय, हिंदी शिक्षण योजना नई दिल्ली में तैनात श्री पंकज कुमार द्विवेदी, अवर श्रेणी लिपिक को तत्काल प्रभाव से सेवामुक्त करने संबंधी आदेश।
केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान/उप संस्थान तथा हिंदी शिक्षण योजना के विभिन्न कार्यालयों से प्राप्त होने वाले सामान्य भविष्य निधि से अंतिम आंशिक निकासी/अग्रिम के संबंध में।
श्री नरेश महीचा, सहायक निदेशक (भाषा) को ऑनलाइन परीक्षा, प्रणाली, लीला राजभाषा, लीला हिंदी प्रवाह एवं प्रणाली से संबंधित VPN एवं सर्वर का नोडल अधिकारी नियुक्त करने संबंधी कार्यालय आदेश।
हिंदी प्राध्यापक से सहायक निदेशक (भाषा) के पद पर पदोन्नति के फलस्वरूप कार्यभार ग्रहण करने संबंधी कार्यालय आदेश।
इस कार्यालय के दिनांक 04-07-2023, पत्र संख्या-ए-45011/4/2023 का अधिक्रमित करते हुए श्री नरेन्द्र कुमार प्रसाद, उप निदेशक (टंकण/आशुलिपि) एवं कार्यालयाध्यक्ष, नई दिल्ली को केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान/ हिंदी शिक्षण योजना में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग का नोडल अधिकारी नामित करने संबंधी कार्यालय आदेश।
केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान/हिंदी शिक्षण योजना में सहायक निदेशक (भाषा) के पद पर कार्यरत अधिकारियों का दिनांक 01.07.2023 से पद आधारित आरक्षण रोस्टर।
केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान/हिंदी शिक्षण योजना के विभिन्न कार्यालयों/उप संस्थानों द्वारा संचालित/आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, बैठकों और पखवाड़ा आदि के आयोजन हेतु खर्च की दरों में मदवार वृद्धि/संशोधन के संबंध में।
Date of next increment under Rule 10 of Central Civil Services (Revised Pay) Rules, 2016-Clarification- regarding.
राजभाषा विभाग के अधीनस्थ केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान/हिंदी शिक्षण योजना में निजी सचिव, लेवल-7 (रु. 44,900-1,42,400) (राजपत्रित समूह 'ख') के भर्ती नियम बनाए जाने पर हितधारकों से टिप्पणी/विचार/सुझाव लेना।
श्री नरेन्द्र कुमार प्रसाद, उप निदेशक (टंकण/आशुलिपि) को अपने नेमी कार्यों के अतिरिक्त केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान, नई दिल्ली के कार्यालयाध्यक्ष बनाए जाने संबंधी कार्यालय आदेश।
राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के अंतर्गत हिंदी शिक्षण योजना में कार्यरत हिंदी प्राध्यापकों द्वारा परिवीक्षा अवधि पूरा किए जाने पर उनकी सेवा स्थायी करने संबंधी कार्यालय आदेश।
माननीय मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 09.04.2009 को डब्ल्यू पी(सी) संख्या-14005/2004 में पारित निर्णय के कार्यान्वयन के संबंध में।
केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान/ हिंदी शिक्षण योजना में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग के नोडल अधिकारी को नामित करना।
माननीय मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 09-04-2009 को WP(C) 14005/2004 में पारित निर्णय के अनुसार चार हिंदी प्राध्यापकों को सहायक निदेशक (भाषा) के पद पर माना जाने संबंधी कार्यालय आदेश।
हिंदी शिक्षण योजना में कार्यरत श्री भारत भूषण मिश्र, हिंदी प्राध्यापक को 10 वर्ष की सेवा पूरी होने पर दिनांक 03.06.2023 से सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन योजना (एमएसीपीएस) के अंतर्गत नियमानुसार अगले वेतनमान लेवल-9 (ग्रेड पे 5400/- के साथ) में प्रथम वित्तीय अपग्रेडेशन।
राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के कार्यालय आदेश सं. 14034/1/2021-राभा(प्रशि.) दिनांक 08 जून, 2023 द्वारी संघ लोक सेवा आयोग की सिफारिश पर राजभाषा विभाग के अधीनस्थ कार्यालय केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान/हिंदी शिक्षण योजना में कार्यरत निम्नलिखित हिंदी प्राध्यापकों को सहायक निदेशक (भाषा) के पद पर वेतनमान लेवल-10, ₹56,100-1,77,500 (पूर्व संशोधित पीबी-3, ₹15600-39100+5400 ग्रेड वेतन) में सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से पदोन्नति की मंजूरी।
हिंदी कार्यशालाओं में व्याख्याता नामित करने संबंधी दिशा-निर्देश।
ले. कर्नल रामनरेश शर्मा द्वारा दिनांक 03 मई, 2023 से केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक के पद का कार्यभार ग्रहण करने संबंधी कार्यालय आदेश।
Instructions on booking of Air Tickets on Government Account in respect of Leave Travel Concession(LTC)- regarding.
केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान में सलाहकार(प्रशासनिक अधिकारी) के पद पर कार्यरत श्री कृष्ण की पारिश्रमिक ब्यौरा से संबंधित कार्यालय आदेश।
केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान / हिंदी शिक्षण योजना के निदेशक पद के लिए भर्ती नियम बनाए जाने पर हितधारकों से टिप्पणी/विचार/सुझाव लेना।/Draft of Recruitment rules for Director- Call for suggestions from stakeholders.
केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान/हिंदी शिक्षण योजना में प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए भर्ती नियम बनाए जाने पर हितधारकों से टिप्पण/विचार/सुझाव लेना।
Invitation of stakeholders suggestions on RR
केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान, नई दिल्ली में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर सलाहकार नियुक्त करने के संबंध में।
Agyapak Training
Cader Review
Frequently Asked Questions (FAQs)
MACP Orders
Transfer Related Orders
Promotion Related Orders
Transfer Policy
Reservation Roster
केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थन/हिंदी शिक्षण योजना के अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती का विवरण दिनांक 20-09-2019 की स्थिति के अनुसार
Seniority List
Recruitment Rules
केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान/हिंदी शिक्षण योजना के कार्मिकों द्वारा दिनांक 01-04-2018 से 31-03-2019 के दौरान किए गए सरकारी दौरों का विवरण
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के दिनांक 18 मई, 2020 के कार्यालय ज्ञापन में दिए गए दिशा निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के संबंध में
कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के मद्देनज़र कार्मिकों की उपस्थिति/अनुपस्थिति प्रमाण-पत्र संबंधी आदेश
© Copyright by Department of Official Language, Ministry of Home Affairs, Government of India